कंप्यूटर को सामन्यतः दो भागों में बांटा जा सकता है
- Hardware 2. Software
Hardware
Computer के वे Parts, जिन्हें देख तथा छू सकते हैl Hardware कहलाते है.Computer के वे Parts, जिन्हें देख तथा छू सकते है. Hardware कहलाते हैl
Software
Computer के वे भाग, जिन्हें देख तथा छू नही सकते है और ये वे निर्देश या प्रोग्राम होते है जो हार्डवेयर को बताते है कि क्या करना है, वे Software कहलाते हैl
हार्डवेयर को भी तीन भागो में बाट सकते हैl
1. Input Devices
2. Processing Devices
3. Output Devices
Input Devices
Computer Parts के जिन उपकरणों की मदद से हम कम्प्युटर को निर्देश या आँकडे पहुँचाते है, वे उपकरण Input Devices है. ये कई प्रकार के होते है
Input devices are :
1.Mouse
2.Keyboard
3.Scanner
4.Joy Stick
5.Touch Screen
6.Webcam
प्रोसेसिंग डिवाइस (Processing Device)
प्रोसेसिंग डिवाइस कंप्यूटर का वह भाग है, जिसके मदद से, यूजर के द्वारा इनपुट किये गए डेटा या आर्डर को प्रोसेस किया जाता है|कंप्यूटर में लगा CPU (Central Processing Unit) एक Processing Device है| CPU कंप्यूटर का मस्तिस्क (Brain) है, यह एक छोटे चिप (chip) के समान दिखता है, और motherboard पर लगा होता है|
CPU की गति को मेगाहर्टज (megahertz या MHz) में मापा जाता है| विश्व की सबसे बड़ी हार्डवेयर कंपनियों में से एक इंटेल (Intel) ने प्रोसेसर की कोर (Core) सीरीज का निर्माण किया है| कोर सीरीज का नवीनतम प्रोसेसर i7 है, जिसकी गति 3460 MHz (3.46 गीगाहर्ट्ज) है| कोर सीरीज के अलावा अन्य Processors में शामिल है- Intel Pentium, Celeron, AMD|
Output Devices
Input Devices की मदद से कंप्यूटर को जो निर्देश या आँकडे पहुँचाए जाते है, कंप्यूटर उन निर्देशों पर प्रोसेसिंग कर उपयोगकर्ता द्वारा वांछित परिणाम देता है. यह परिणाम Computer Parts के जिन उपकरणों द्वारा उपयोगकर्ता द्वारा देखा, सुना या पढ़ा जाता है. वे उपकरण Output Devices है.
1. Monitor 2. Speaker 3. Printer
CPU के तीन महत्वपूर्ण अवयव है:-
अर्थिमेटिक लॉजिक यूनिट (Arithmetic Logic Unit-ALU):- यह इकाई अर्थिमेटिक एवं लॉजिकल कार्यों को पूरा करता है|
कण्ट्रोल यूनिट (Control Unit):- कण्ट्रोल यूनिट कंप्यूटर में डेटा के प्रवाह (Flow of Data) को नियंत्रित करता है|
मेमोरी यूनिट (Memory Unit):- प्रत्येक कंप्यूटर सिस्टम में प्रोग्राम संचालित करने व डेटा सुरक्षित रखने हेतु निश्चित मात्रा में स्टोरेज क्षमता होती है| कंप्यूटर की इस स्टोरेज क्षमता को मेमोरी (Memory) कहते है|