कंप्यूटर शब्द अंग्रेजी के “Compute” शब्द से बना है, जिसका अर्थ है “गणना”, करना होता है इसीलिए इसे गणक या संगणक भी कहा जाता है, इसका अविष्कार Calculation करने के लिये हुआ था, पुराने समय में Computer का use केवल Calculation करने के लिये किया जाता था किन्तु आजकल इसका use डाक्यूमेन्ट बनाने, E-mail, listening and viewing audio and video, play games, database preparation के साथ-साथ और कई कामों में किया जा रहा है, जैसे बैकों में, शैक्षणिक संस्थानों में, कार्यालयों में, घरों में, दुकानों में, Computer का उपयोग बहुतायत रूप से किया जा रहा है|
computer केवल वह काम करता है जो हम उसे करने का कहते हैं यानी केवल वह उन Command को फॉलो करता है जो पहले से computer के अन्दर डाले गये होते हैं, उसके अन्दर सोचने समझने की क्षमता नहीं होती है, computer को जो व्यक्ति चलाता है उसे यूजर कहते हैं, और जो व्यक्ति Computer के लिये Program बनाता है उसे Programmer कहा जाता है।
CHARACTERISTICS OF COMPUTERS
कम्प्यूटर अपनी उच्च संग्रह क्षमता (High Storage Capacity), गति (Speed), स्वचालन (Automation), क्षमता (Capacity), शुद्धता (Accuracy), सार्वभोमिकता (Versatility), विश्वसनीयता (Reliability), याद रखने की शक्ति के कारण हमारे जीवन के हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण होता जा रहा है| Computer द्वारा अधिक सूक्ष्म समय में अधिक तीव्र गति से गणनाएं की जा सकती है कम्प्यूटर द्वारा दिये गये परिणाम अधिक शुद्ध होते है|
कंप्यूटर के अवगुण
आज के समय में, Computer के निम्न अवगुण है:-
बुद्धिहीन (NO.IQ):-Computer एक मशीन है अतः इसे अपनी कोई बुद्धि नहीं है, यह किसी भी कार्य को दिए गए निर्देशों के मदद से पूरा करता है|Computer अपने आप में कोई निर्णय (Decision) नहीं ले सकता|
निर्भरता (Dependency):-Computer की सारी कार्य प्रणाली, हमारे द्वारा दिए गए निर्देशों पर निर्भर होता है
वातावरण (Environment):-Computer को चलाने (Operate) के लिए धुल-रहित और सही तापमान वाला वातवरण चाहिए|
सवेंदनहीन होना (No Feeling):-Computer को कोई एहसास या भाव महसूस नहीं होता|
कंप्यूटर क्या है ?
कंप्यूटर एक एडवांस इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो की Raw Data को इनपुट के तौर में यूजर से लेता है, फिर उस डाटा को प्रोग्राम (set of instruction)के द्वारा प्रोसेस करता है और फाइनली रिजल्ट को आउटपुट के रूप में प्रकाशित करता है. ये दोनों न्यूमेरिकल और नॉन- न्यूमेरिकल कैलकुलेशन को प्रोसेस करता है|