Operation System in Hindi

यह एक system software है जो की computer hardware and software resources को manage करने के साथ साथ computer programs को common service provide करता है | कोई भी machine बिना OS के run नहीं हो सकती क्योकि operating system machine का most important program है जो की सभी basic और important tasks जैसे keyboard के input recognizing करना, output को display screen पर भेजना disk पर files and directories को manage करना, and सभी parts से communicate करना शामिल है | सभी general-purpose computer पर programs and applications को run and manage करने के लिए operating system होना जरुरी है |

Popular desktop operating systems है – Apple OS X, Linux, Microsoft Windows etc.

पॉपुलर Mobile operating systems है – Android, iOS, symbian etc.

Types of Operating System

Functions of Operating System

  • प्रोग्राम को लोड एवं क्रियान्वित करना
  • प्रोसेसे मैनेजमेंट (Process Management)
  • मेन मैमोरी प्रबंधन (Main Memory Management)
  • फाइल प्रबंधन (File Management)
  • सेकंडरी संग्रह प्रबंधन (Secondary Storage Management)
  • I/O सिस्‍टम मैनेजमेंन्‍ट (I/O System Management)

प्रोग्राम को लोड एवं क्रियान्वित करना

ऑपरेटिंग सिस्‍टम (Operating System) हमें सिस्‍टम एवं एप्‍लीकेशन प्रोग्रामों को मैमोरी से लोड करके क्रियान्‍वयन के दौरान आवश्‍यक सर्पोटिंग (Supporting) फाइलें भी प्रदान करता हैं।

प्रोसेस मैनेजमेंट (Process Management)

प्रोसेस मैनेजमेंट के संदर्भ में ऑपरेटिंग सिस्‍टम का Creation, Deletion, Suspension एवं Resumption आदि सम्‍पन्‍न कराना।

मेन मैमोरी प्रबंधन (Main Memory Management)

इसके अर्न्‍तगत निम्‍नलिखित कार्य किये जाते हैं-

  1. मैमोरी का कौन-सा भाग इस समय प्रोग्राम में हैं, एवं उसे किस प्रोसेस ने प्रोग्राम में लिया हुआ हैं, आदि सूचनाएं ऑपरेटिंग सिस्‍टम (Operating System) के पास होती हैं।
  2. आवश्‍यकतानुसार मैमोरी स्‍पेस को Allocate एवं Deallocate करना।

फाइल प्रबंधन (File Management)

फाइल प्रबंधन (File Management)  के संदर्भ में ऑपरेटिंग सिस्‍टम (Operating System) के निम्‍नलिखित कार्य हैं:-

  1. फाइल व डायरेक्‍ट्री का Creation, Deletion,  एवं Manipulation का कार्य सम्‍पन्‍न कराना।
  2. फाइलों का सेंकडरी संग्रह पर मैपिंग (Mapping) करना।
  3. फाहलों का स्‍टेबल संग्रह पर बैकअप लेना।

सेकंडरी संग्रह प्रबंधन (Secondary Storage Management)

ऑपरेटिंग सिस्‍टम निम्‍नलिखित कार्य सम्‍पन्‍न कराता हैं।

  1. Free Space का प्रबंधन
  2. Storage allocation
  3. Disk Scheduling

I/O सिस्‍टम मैनेजमेंन्‍ट (I/O System Management)

ऑपरेटिंग सिस्‍टम (Operating System) I/O डिवाइसेज को प्रभावशाली रूप में उपयोग करने में मदद करता हैं, एवं उसकी जटिलताओं से यूजर को मुक्‍त करता हैं। ऑपरेटिंग सिस्‍टम विभिन्‍न हार्डवेयर डिवाइसेस (hardware devices) के डिवाइस ड्राइवर (device drivers) की उपलब्धता भी सुनिश्चित करता हैं।

ऑपरेटिंग सिस्‍टम के अन्‍य कार्य (Additional Function Of Operating System)

  1. रिसोर्स एलोकेशन (Resource Allocation) :- ऑपरेटिंग सिस्‍टम (Operating System) सभी सिस्‍टम रिसोर्सेज (जैसे CPU, मैमोरी, पेरीफेरल आदि) को प्रोसेसर को इस प्रकार allocate करता हैं, कि सभी रिसोर्सेज का अच्‍छे ढ़ग से उपयोग हो सके।
  2. एप्‍लीकेशन प्रोग्राम को क्रियान्वित करना।
  3. यूटीलिटी प्रोग्रामों को क्रियान्वित कराना।
  4. ऐरर डिटेक्‍शन।
  5. कम्‍यूनिकेशन तथा नेटवर्किग।

what is computer memory

Leave a comment